दिनदहाड़े धामणकर नाका पर लूट टेलर को मारकर छिना 25 हजार रूपये

भिवंडी।। शहर में लूट व छिनौती करने वाले बदमाशों का मनोबल इतना बढ़ गया कि अब दिन दहाड़े लोगों के साथ छिनौती व लूट करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। शहर के सबसे व्यस्त चौक धामणकर नाका पर एक टेलर को अज्ञात बदमाश ने मारपीट कर उससे 25 हजार रूपये छीन लेने की घटना प्रकाश में आयी है। टेलर का व्यवसाय करने वाले नूर आलम झाकरिया मियां हुसैन ने इसकी शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज कराया है। पुलिस के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक काल्हेर गांव के रहने वाले टेलर व्यवसायी नूर आलम झाकरिया मियां हुसैन (40) धामणकर से मंडई की तरफ जा रहे थे। धामणकर पर एक एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे मारपीट कर जबरन 25 हजार रूपये छीन लिया। पुलिस ने नूर आलम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक योगेश गायकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट