राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा जिला कार्यकारिणी का किया गया बैठक
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Oct 29, 2023
- 206 views
कैमूर।। भभुआ में रविवार को आर्य समाज मंदिर में राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा जिला कार्यकारिणी का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता एवं जिला संगठन मंत्री संजय कुमार के द्वारा संचालन किया गया है। वहीं जिला कार्यकारिणी की बैठक में जिले भर से वैश्य महासभा के लोग उपस्थित थे। जहां संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बात कही गई। वहीं वैश्य के प्रदेश महासचिव जनेंद्र कुमार आर्य उर्फ जानी आर्य ने बताया कि हम युवाओं को संगठन को बढ़ाने के लिए आगे आना होगा। इसके साथ ही प्रखंड स्तर से जिला स्तर पर अपने समाज को जोड़ने का काम करें। तभी हम अपनी संगठन को मजबूत कर सकते हैं। जबकि संगठन के सदस्य उमाशंकर जायसवाल ने कहा कि सभी बिरादरी के लोग शपथ लेकर हम अपने समाज में बेटा बेटी का शादी करने का शपथ ले ले और कोई एक दूसरे से भेदभाव ना करें तो यह संगठन काफी मजबूत होगा। जो बैठक में सभी लोगों के साथ निर्णय लेने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया गया है। वहीं बैठक में भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद गुप्ता दीपक गुप्ता राजीव जायसवाल रामचंद्र प्रसाद सोहन प्रसाद मनोज गुप्ता मारवाड़ी साह सुनील जायसवाल अशोक जायसवाल पंकज कुमार अशोक जायसवाल शशिकांत वर्मा मुद्रिका प्रसाद भरत प्रसाद गुप्ता रामचंद्र प्रसाद चतुरी प्रसाद राजीव जायसवाल एवं राष्ट्रीय वैश्य महासभा के सभी लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर