
छात्र संख्या बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय मयारी का सार्थक कदम
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 02, 2023
- 160 views
शाहगंज। विकासखंड क्षेत्र सुइथाकला अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मयारी में प्रधानाध्यापक व उ. प्र. प्रा. शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ.रणंजय सिंह और उनके सहयोगी शिक्षकों द्वारा छात्र संख्या बढ़ाने के लिए अनूठी पहल और प्रयास किया जा रहा है।उनका यह सार्थक प्रयास अभिभावकों और क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।जो छात्र नियमित विद्यालय आ रहे हैं और जिनकी उपस्थिति शत- प्रतिशत है ऐसे छात्र-छात्राओं को मंच पर शिक्षण सामग्री कॉपी, कलम ,पेंसिल ,रबर ,कटर और अन्य आवश्यक उपयोगी वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को चॉकलेट और बिस्किट भी दिया गया।मंच पर सम्मानित होने से छात्र-छात्राओं में प्रतिदिन विद्यालय आने और पढ़ने लिखने के प्रति काफी उत्साह है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों को अन्य छात्र-छात्राओं के बीच सम्मानित करने से उनके अंदर शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हर महीने ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है जो नियमित विद्यालय आते हैं और वह कभी अनुपस्थित नहीं रहते। इससे छात्र संख्या में काफी वृद्धि हुई है। सम्मान मिलने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी आती है इससे शिक्षा का एक स्वस्थ वातावरण स्थापित होता है।बच्चों में पढ़ने लिखने के प्रति रुझान भी बढ़ा है। जिन विद्यालयों में छात्र संख्या कम है उनके लिए छात्र संख्या बढ़ाने के लिए यह विद्यालय मिसाल साबित हो रहा है। सम्मानित होने में शिक्षण सामग्री के खर्च का वहन शिक्षक गण अपनी जेब से करते हैं। शिक्षा की आवश्यक सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे चहक उठे।
रिपोर्टर