
भिवंडी पालिका कर्मचारियों को 15,200 रुपये अनुदान देने की मांग।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 02, 2023
- 156 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका कर्मचारियों की दिवाली मीठा करने के लिए मजदूर संगठना के कृति समिति ने पालिका के आस्थापना कर्मचारियों को 15,200 रूपये अनुदान देने की मांग पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के साथ हुई बैठक में की है। पिछले वर्ष कर्मचारी कल्याण अनुदान के लिए बजट में 4 करोड़ 75 लाख रुपये तरतूद किया गया था। जिसके अनुसार कर्मचारियों को 11 हजार 100 रुपये का अनुदान दिया गया था। इस साल के बजट में कर्मचारी कल्याण अनुदान के रूप में 6 करोड़ रूपये तरतूद किया गया है। जिस अनुसार कर्मचारियों को 14 हजार दो सौ रुपये की राशि अनुदान पाने के पात्र है। लेबर फ्रंट कामगार संगठना के एडवोकेट किरण चन्ने ने मांग की है कि इस राशि में 1000 रुपये की बढ़ोतरी कर 15 हजार 200 दो सौ रुपये का अनुदान कर्मचारियों को दिया जाये। पालिका प्रशासन कर्मचारियों की इस मांग पर विचार कर अगले दो दिनों में अनुदान देने की घोषणा नहीं की तो पालिका कर्मचारियों का समूह भिवंडी प्रांत कार्यालय तक धिक्कार मोर्चा निकालने की चेतावनी एडवोकेट किरण चन्ने ने दी है।
रिपोर्टर