अवैध बांधकाम पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक 4 अंर्तगत चल रहे अवैध बांधकाम पर सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व अतिक्रमण टीम ने हथौड़ा से ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई से अवैध इमारत व मकान बनाने वाले भू माफिया व बिल्डरों में हड़कंप मचा है। भिवंडी पालिका के विद्यमान प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य एवं उपायुक्त अतिक्रमण दीपक झिजाड़ ने सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश जारी किये है जिनके - जिनके क्षेत्रों में अवैध बांधकाम व अतिक्रमण की शिकायत पी जायेगी। उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा। वही पर प्रभाग अधिकारियों पर नियंत्रण अधिकारी के रूप में राजू वर्लीकर को शहर विकास विभाग प्रमुख पद पर नियुक्ति की है। 

बतादें कि प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व बीट निरीक्षक अमोल वारघड़े को शिकायत मिली थी कि माधव नगर, नारपोली परिसर में तल मंजिला का अवैध आरसीसी इमारत का निर्माण कार्य शुरू है। इस जानकारी के अनुसार बीट निरीक्षक अमोल वारघडे ने तत्काल उक्त स्थल का दौरा किया और पुराना मकान तोड़ कर नया मकान बना रहे जमीन मालिक के खिलाफ नोटिस जारी किया। परन्तु जमीन मालिक ने आरसीसी इमारत का बांधकाम जारी रखा। जिसकी जानकारी मिलने पर आज मंगलवार को सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के नेतृत्व में बीट निरीक्षक अमोल वारघड़े व अतिक्रमण टीम ने हथौड़े से निर्माणाधीन इमारत को तोड़ने का काम शुरू किया है। इस कार्रवाई से पूरे परिसर में हडंकप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट