पालिका का पानी चोरी कर रहे सोसाइटी के तीन लोगों पर केस दर्ज

4 लाख 24 हजार रूपये का किया आर्थिक नुकसान

महेश मुलजी गाला, किरण मुलजी गाला और नारायण एम.मच्छा पर FIR.

भिवंडी।। शहर में पानी की किल्लत व कम दाब से पानी आने की शिकायत के बाद पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने पानी चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जलापूर्ति विभाग प्रमुख संदीप पटनावर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है, जो पालिका के जलवाहिनी की सुरक्षा के साथ साथ पानी चोरी करने वाले सोसाइटी, कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। पानी चोरों पर लगातार हो रही कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। पालिका के जलापूर्ति विभाग की इस टीम ने टेमघर स्थित एक सोसाइटी में पानी चोरी का खुलासा करते हुए शहर के नामचीन बिल्डर महेश मुलजी गाला, किरण मुलजी गाला और नारायण एम.मच्छा के खिलाफ 4 लाख 24 हजार रूपये पालिका के आर्थिक नुकसान प्रकरण में शांतिनगर पुलिस थाना में पानी चोरी करने, पानी रोकने तथा प्रशासन का आर्थिक नुकसान पहुंचाने की धाराओं में केस दर्ज कराया है। 

भिवंडी पालिका आयुक्त अजय वैद्य के आदेशानुसार जलापूर्ति विभाग प्रमुख अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में पालिका कार्यक्षेत्र अंर्तगत अवैध नल कनेक्शन खंडित करने व उनके खिलाफ चोरी का केस दर्ज करवाने के लिए टीम का गठन किया है।

इस टीम के प्रमुख विराज भोईर, सहायक टीम प्रमुख नफीस मोमीन, अरफात खान, शादाब विंचू,संतोष भोईर व लक्ष्मण गायकवाड़ ने पानी चोरी व कम दाब से पानी आने की शिकायत पर गुरूवार सुबह साढ़े 10 बजे के दरम्यान टेमघर के सर्वे नंबर 157/4 पर बनी सिद्धि विनायक प्लाझा को.ओ.हौ.सोसाइटी इमारत का निरीक्षण किया। इस दरम्यान सोसाइटी के बिल्डर महेश मुलजी गाला, किरण मुलजी गाला और नारायण एम. मच्छा द्वारा पालिका के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार से अनुमति ना लेते हुए पालिका के मुख्य जलवाहिनी में छेदकर एक इंच के तीन और आधे इंच के एक नल कनेक्शन जोड़कर पानी चोरी करने का खुलासा हुआ। तीनों बिल्डरों ने मिलकर लगभग 4 लाख 14 हजार रूपये का पानी चोरी तथा सड़क खुदाई कर 10 हजार रूपये कुल 4 लाख 24 हजार रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों के खिलाफ धारा 379,430,427 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। हालांकि  अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट