आवारा मवेशियो के डर से सिमट गयी मटर की खेती
- Hindi Samaachar
- Nov 25, 2023
- 196 views
मानधाता ।। आवारा मवेशियो के चलते किसानो का जबरदस्त नुकसान हो रहा है, मटर की फसल किसान के लिए फिलहाल के माहौल मे फायदेमंद खेती होती है, मटर तैयार होते ही किसान को आर्थिक रूप से मजबूती मिलती है और बाजार अच्छी रही तो किसान को मोटी रकम मटर से मिल जाती है, लेकिन पिछले वर्ष आवारा मवेशियो को रात रातभर जागकर खदेड़ने वाले किसान इस बार हिम्मत हार चुके है किसान को आवारा मवेशियो से फसल की रखवाली काफी तकलीफदेह साबित हो रही है, इसी वजह से इस बार मानधाता क्षेत्र के आसपास के गांव बरिस्ता , गाजीपुर, बेलखरी , उडी का डीह , टिकरी, सराय हरिनारायण, बलापुर खुरदहा , गोपाला पुर मे मटर की फसल नही दिखाई दे रही है, इक्का-दुक्का किसान अपने घर के सामने वाले चक मे हिम्मत कर मटर खेती कर रहे है, किसान का कहना है कि आवारा मवेशियो से इस तरह की फसल बचा पाना बहुत मुश्किल काम है, कभी-कभी एक बड़ा झुंड आता है और दस से बीस मिनट मे बड़ा नुकसान कर चलते बनता है, किसान का कहना है कि इस बार मटर की खेती कम होने से हो सकता है मटर मंहगी रहे, आलू की फसल मे नुकसान झेल चुके किसान को मटर की फसल से काफी उम्मीद थी लेकिन आवारा मवेशियो ने किसान की उम्मीद पर पानी फिर दिया है ।
रिपोर्टर