वाराणसी में इन दो बाबुओं को आपस में झगड़ा करना पड़ा महंगा, DM ने किया निलंबित

वाराणसी ।। ज़िले में शांति व्यवस्था और कानू बनाये रखने के लिए प्रयासरत्त जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के कार्यालय में ही गुरूवार को शांति व्यवस्था भंग हो गयी । गुरूवार को जिलाधिकारी के कार्यालय के नीचे बने नजारत कार्यालय में तैनात दो बाबू आपस में किसी बात को लेकर भीड़ गए पहले गाली गलौज हुई उसके बाद एक बाबू ने दुसरे पर लाठी तान दी। किसी तरह अन्य कर्मचारियों ने स्थिति को संभाला फिलहाल जिलाधिकारी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों बाबुओं को निलंबित कर दिया है लेकिन इस बात की सूचना जब ज़िलाधिकारी सुरेंद्र सिंह को हुई तो उन्होंने इस मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल इस पूरे मामले के बाद जिला मुख्यालय पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।

घटना के अनुसार जिलाधिकारी नजारत कार्यालय में तैनात सहायक नाज़िर न्याय राजकुमार वर्मा और नज़ीर सदर सलगू राम आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। पहले दोनों मे गाली गलौज और कहा सुनी हुई उसके बाद एक ने दुसरे पर लाठी तान दी। कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को समझाया। इस बात की सूचना जब जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने बारी बारी से दोनों कर्मचारियों को अपने केबिन में बुलाकर मामले की जानकारी दी जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने इसके बाद कलेक्ट्रेट के नाजिर सलगू राम तथा नायब नाजिर राजकुमार को कार्यालय मे आपस मे विवाद करने हाथापाई कर अनुशासनहीनता करने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट