सपा कार्यकर्ताओ ने मनाया नेता जी का जन्मदिवस

प्रयागराज ।। युवा सपा नेता शान यदुवंशी और के नेतृत्व मे प्रयागराज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी करके उसके नेता जी की लम्बी आयु के लिए हवन किया गया और उसके बाद केक काटा गया और आतिशबाज़ी भी की गई जिस तरह माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने गरीब,किसान,महिलाओ, नौजवानो की आवाज उठाते रहे हैं उसी तरह से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा नेता जी के मार्गो पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ते रहेगे ।

कार्यक्रम मे जिला सचिव नाटे चौधरी,जिज्ञायान्शू यादव महासचिव,आशीष पाल बाला महानगर उपाध्यक्ष,नितिन यादव महानगर सचिव ,सपा महिला सभा कार्यकारणी सदस्य सबीहा मोहानी,और यादव उत्थान समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुवर रकवेंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम को मंत्रोउच्चारण के साथ सांसद प्रतिनिधि आशुतोष तिवारी और अनुज यादव जी ने संपन्न कराया कार्यक्रम मे सर्वश्री मनोज कुमार यादव बाबा,रजत यादव छात्र नेता,अमित यादव बगई,विपिन यादव,पूजा मिश्रा,कार्यालय प्रभारी शिवशंकर यादव,रेहान अहमद,राकेश यादव,रतन सिंह राणा,एडवोकेट कपिल यादव,शिव यादव,किशन साहू,डॉक्टर श्री कान्त यादव,मारूफ खान अखिलेश पासी नागवंशी,लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश यादव जी,समेत सैकडो समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट