भिवंडी के चाविंद्रा रोड पर फिर हुआ हादसा,कंटेनर की चपेट में आने से महिला की मौत,चालक आरेस्ट

ढाबे से खाना खाकर बाइक द्वारा घर लौटते समय हुआ हादसा, दो बच्चो के सिर से उठा मां का साया

आरसीसी रोड व पेवर ब्लाक के बीच हुए गैप के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना

भिवंडी।। भिवंडी के चाविंद्रा इलाके में बड़ी वाहन के कारण एक बार फिर जोरदार हादसा हुआ है।ढाबे से खाना खाकर बाइक द्वारा पति व बच्चों संग घर लौट रही महिला का कंटेनर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।उक्त हादसा आरसीसी रोड व पेवर ब्लाक के बीच हुए गैप के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुई।जिसके कारण दो मासूम बच्चों से उनके मां की ममता छीन गई।इस दुर्घटना के बाद गुस्साए नागरिकों ने कंटेनर में तोड़फोड़ करते हुए घंटो यातायात जाम रखा।पुलिस ने कंटेनर चालक पर दुर्घटना के जिम्मेदारी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार स्थानीय पिराणीपाड़ा में स्थित केजीएन इमारत में रहने वाले इसरार खान अपनी पत्नी फिरदोष,लड़का आयशा खान(7) व लड़की रजी खान(3)के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे ढाबा पर खाना खाने के बाद बाइक क्रमांक एम एच 04 ई वी 5659 द्वारा घर लौट रहा था।जैसे ही उक्त लोग चाविंद्रा रोड द्वारा माई फाउन्टेन होटल के सामने पहुंचे।उसी दरम्यान पीछे से यू पी 21 सीटी 4144 नंबर की तेजगति से कंटेनर आ रही थी।जबकि सड़क के किनारे एक आयशर टेंपो पार्क थी।दोनो वाहनों से बचने के चक्कर में आरसीसी रोड व बगल में लगाए गए पेवर ब्लाक के बीच हुए गैप के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्लिप होकर गिर गई।जिसके कारण बाइक पर  सवार महिला कंटेनर के चपेट में आ गई।जिसकी  उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि पति घायल हो गया।लेकिन दुर्घटना के बाद दोनो मासूम बच्चे बाल बाल बच गए।

◾जनता ने किया सड़क जाम,1 घंटा बंद रहा आवागमन ठप्प

दुर्घटना की खबर लगाते ही आस पास के लोग हजारों की तादात में जमा हो गए और बंजारपट्टी की तरफ जा रही कंटेनर को अजवा स्वीट के सामने पकड़कर उसमें तोड़फोड़ करते हुए चालक की जमकर पिटाई की और सड़क पर ट्रैफिक जाम कर दिया।घटना की खबर लगते ही निजामपुर पुलिस व तालुका पुलिस के साथ खुद उप अधीक्षक प्रशांत ढोले घटनास्थल पर पहुंच गए और 1 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरफ जनता को समझाबुझाकर यातायात सुचारू किया।उनके निर्देश भिवंडी तालुका पुलिस ने कंटेनर चालक कर दुर्घटना का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पिछले  चार माह में बड़े वाहनों के कारण चाविंद्रा रोड पर छह बड़े हादसे छह लोगों की जा चुकी है।बावजूद पुलिस महकमा बड़े वाहनों के आवागमन का पर्याय उपाय नहीं ढूंढ पा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट