
ओवरलोड ट्रक घुसा गांव में टक्कर से गिरा चारदिवारी बड़ी दुर्घटना होने से टला एक भैंस गंभीर रूप से घायल
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 26, 2023
- 210 views
ओवरलोड ट्रक घुसा गांव में टक्कर से गिरा चारदिवारी बड़ी दुर्घटना होने से टला एक भैंस गंभीर रूप से घायल
प्रशासन द्वारा ट्रक को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही जारी
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो से भागते हुए ओवरलोड ट्रक घुसा नसेज गांव में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर में चार दिवारी हुआ ध्वस्त मलबे में दबने से एक भैंस गंभीर रूप से घायल। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर थाना प्रशासन सहित परिवहन विभाग व खनन विभाग के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, जिसमें ट्रक चालकों का वाहन प्रपत्र, चालक प्रपत्र, सहित गाड़ियों पर लोड की गई वस्तुओं की जांच किया जा रहा था। जिस क्रम में बालू ओवरलोड ट्रक चालक द्वारा गाड़ी भगाया जाने लगा, जिसका की पिछा जांच टीम द्वारा किया गया। जिसे देख ट्रक चालक राष्ट्रीय राजमार्ग दो से नसेज गांव की और गाड़ी दौड़ा दिया, जिस क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ग्राम वासी संजय राम पिता स्वर्गीय मदन राम के मकान के पास रखें ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि पास बने मकान के चारदिवारी में ट्रॉली टकराते ही चारदीवारी मलबे की ढेर में बदल गया, जिससे चार दिवारी के अंदर बांधी गई भैंस मलबे की ढेर में दब गई। लोगों की माने तो ठंडी का समय रात लगभग 9:30 का मामला है जिस वजह से आसपास कोई बच्चे मौजूद नहीं थे। अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा आसपास के लोगों की सहयोग से मलबे की ढेर हटाते हुए भैंस को निकाला गया, भैंस गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है। थाना प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
रिपोर्टर