
भिवंडी मनपा के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय अधीक्षक से मारपीट के मामले में संविदा लैब सहायक के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 04, 2024
- 257 views
भिवंडी।। भिवंडी मनपा के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रभारी कार्यालय अधीक्षक द्वारा संविदा कर्मी से काम पूरा करने के बारे में मोबाइल फोन द्वारा पूछने पर नाराज संविदा कर्मचारी द्वारा कार्यालय अधीक्षक से मारपीट कर घायल करने देने की घटना पालिका मुख्यालय में घटित हुई है। जिसकी कार्यालय अधीक्षक की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने संविदा कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका के स्वास्थ्य विभाग में कार्यालय अधीक्षक के रूप में अरविंद गोविंद घोगरे कार्यरत हैं। इस विभाग में संविदा कर्मचारी ( लैंब सहायक) के रूप में मोहम्मद हुसैन अखलाक अहमद मोमीन काम करते हैं। परन्तु मोहम्मद हुसैन कार्यालय को सूचित किए बिना छुट्टी ले ली थी। अरविंद घोगरे ने उन्हें अपने दस्तावेज जमा करने के लिए बुलाया और उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को बिना बताए छुट्टी लेने के बारे में पूछा था। जिससे वह नाराज चल रह था। कल बुधवार को पालिका के स्वास्थ्य विभाग में मोहम्मद हुसैन ने घुसकर अरविंद घोगरे की मुक्कों से पिटाई कर दी। कार्यालय में उपस्थित अन्य कर्मियों ने बीच बचावकर इस झगड़े को छुड़ाया। इस दरमियान मोहम्मद हुसैन पालिका मुख्यालय से भागने की कोशिश की। लेकिन मुख्य द्वार पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों ने मोहम्मद हुसैन को पकड़ लिया था। निजामपुरा पुलिस ने शिकायत के आधार पर मोहम्मद हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर