गुंदवली गांव के अवैध गोदाम के बांधकाम निष्कासित कर रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश से मचा हड़कंप

भिवंडी।। तालुका के गुंदवली गांव में त्रिपाठी बिल्डर के अनधिकृत निर्माण हटाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय ने एम एम आरडीए के महानगर आयुक्त को निर्देश जारी किया है और इसकी कार्रवाई की रिपोर्ट सादर कर अवगत करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के इस निर्देश के बाद एम एम आरडीए प्रशासन कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। 

गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका के गुंदवली गांव के रहने वाले कृष्णा सखारा पाटिल ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया है कि गुंदवली गांव के सर्वे नं. 34, 35, 36, 37, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, और 54 में सरकार के सभी नियमों का उल्लंघन कर बिल्डर रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने एम एम आरडीए के बिना अनुमति लिए बड़े-बड़े गोदामों का निर्माण कराया है उक्त विवरण की भूमि में से सर्वे नं. 48/1, 50/8, 49/1 सी, 53/10, 53/13, 55/14, 63/16, 63/20, 63/20 बी, यह जमीन कृष्णा सखाराम पाटिल तथा उनके स्वामित्व वाले कब्जे की है। बिल्डर रुद्र प्रताप त्रिपाठी द्वारा जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध तरीके से इस जमीन पर गोदाम का निर्माण किया है। गोदाम निर्माण में आदिवासी कानून का उल्लंघन किया गया। इसके आलावा उक्त सर्वेक्षण की जमीन को एन ए भी नहीं किया गया। गोदाम के बांधकाम के समय अनगिनत पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इसके बाद भी एम एम आ डी ए प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज कराया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट