7 अवैध होंडिंग पर केस दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर प्रशासन द्वारा इन दिनों शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान केन्द्रित रखा गया है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य के मार्गदर्शन में स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी उपक्रम के तहत सड़कों के दोनों बाजू सफाई करने, डिवाडर व उड़ान पुल की धुलाई कर जमा मिट्टी की सफाई की जा रही है। भिवंडी पालिका आयुक्त अजय वैद्य को सड़कों के किनारे पेड़,बिजली के खंबे व मुख्य नुक्कड़ व चौराहों पर अवैध रूप से होंडिंग लगाकर शहर की सुन्दरता खराब करने की शिकायतें मिल रही थी। तदुपरांत आयुक्त ने सभी प्रभाग के सहायक आयुक्तों को तत्काल होंडिंग हटाने व होंडिंग मालिकों के खिलाफ फौजदारी के तहत केस दर्ज करने के लिए निर्देश दिये है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के प्रभारी सहायक आयुक्त जगदीश जाधव को नारपोली पुलिस थाने से हरितधरा कॉम्प्लेक्स तक मेट्रों की सीमेंट पीलर में एडवोकेट अभिजीत सायमन नाडार द्वारा 4 फुट वाय 3 फुट साइज के कुल सात बैनर पोस्टर लगाने की शिकायत मिली थी। मेट्रो के सीमेंट पीलर में बैनर पोस्टर लगाने के लिए नाडार ने पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। सरकारी संपत्ति व पालिका का आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर सहायक आयुक्त जाधव ने नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। नारपोली पुलिस ने एडवोकेट अभिजीत सायमन नाडार के खिलाफ अपराध रजिस्टर क्रमांक 08/2024 के तहत महाराष्ट्र मालमत्ता विरूपण प्रतिबंध अधिनियम 1995 के कलम 2 व 3 तथा मुंबई पुलिस अधिनियम 33 ( डीबी ) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट