खान कंपाउंड से ट्रक सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर से एक बार फिर लाखों रूपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा एफडीए विभाग ने छापेमारी के दरमियान जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। शांतिनगर पुलिस ने इस मामले में खान कंपाउंड, गैबीनगर निवासी मोहिद खुर्शीद शेख ( 29) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक इस छापेमारी में अशोक लेलैंड ट्रक सहित कुल 16,15,600 रूपये का मुद्देमाल बरामद हुआ है। पुलिस के सुत्रों के अनुसार एक मुखबिर ने एफडीए विभाग को ट्रक में लोड़ होकर प्रतिबंधित गुटखा आने की सूचना दी थी। तदुपरांत एफडीए सहित शांतिनगर पुलिस ने जाल बिछाकर रात्रि एक बजे के दरमियान गैबीनगर, खान कंपाउंड स्थित एहसान एंब्राॅइडरी नामक कारखाने में छापा मारा। इस दौरान कारखाने के पहली मंजिल पर छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला व सुगंधित सुपारी को जब्त कर लिया है। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने मोहिद शेख नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट