सड़क दुर्घटना की तीन घटनाओं में दो की मौंत, चार जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण की सड़कें पर चलना जानलेवा साबित हो रहा है। सड़कों की समय पर मरम्मत ना होने से उबड़ खाबड़ होकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। आरसीसी और पेवर ब्लाॅक में गैप्प बन जाने से भी लोग फिसल कर बड़े वाहनों की चपेट में आने से उनकी मौंते हो रही है। इसके बावजूद एम.एम.आरडीए सहित स्थानीय पालिका प्रशासन द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटे में हुए तीन सड़क हादसो में स्थानीय पुलिस ने तीन केस दर्ज किया है। इन घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौंत और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए है। इस हादसे में जख्मी व्यक्तियों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस थाने अंर्तगत काल्हेर गांव के ठाणे - भिवंडी रोड पर एस.एस. हॉस्पिटल के सामने सड़क पार कर रहे विनायक बाजीराव निकम और उनकी पत्नी नंदा निकम को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में विनायक निकम के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी घटना स्थल पर मौत हो गई है। वही पर चंदा निकम जख्मी हुई है। नारपोली पुलिस ने मृतक के भाई प्रदीप बाजीराव निकम की शिकायत पर मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच. 04 एल.सी. 4132 के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह पुर्णा बस स्टॉप के सामने सड़क पार कर रहे अशोक कुमार यादव तथा उनके मित्र रामप्रसाद गुप्ता को अज्ञात कार ने ड्राइवर ने ठोकर मार दी है। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए है। इसी तरह सड़क दुर्घटना की एक और घटना में कोनगांव पुलिस सीमा अंर्तगत कोनगांव के गिरीधर नगर में कल्याण - भिवंडी रोड पर मोटर साइकिल से जा रहे सुरज रमेश राजभर और गुलाब मारूती मोरे दोनों सड़क की डिवाइड से टकरा गये। जिसमें सुरज रमेश राजभर की घटना स्थल पर ही मौत हो गाई और गुलब मारूती जख्मी हुए है। कोनगांव पुलिस ने मृतक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट