
बिजली की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की हुई मौत
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jan 08, 2024
- 173 views
बरसठी ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलाई गांव में रविवार की शाम लगभग 3-4 के बीच में 11000 वोल्टेज की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी। बता दें की रविवार की शाम कौशल पाल (9)पुत्र राम बिहारी पाल बच्चों के साथ खेल रहा था कि घर से लगभग 50 मीटर दूर पर कौशल का नजर 11000 वोल्टेज के तार के पास गया। तार जमीन से लगभग 7-8 फीट की ऊचाई पर था।कौशल ने देखा कि तार के ऊपर गुड़िया लटका हुआ था वह डंडा लेकर उतारने लगा जिसकी चपेट में वह आ गया जिसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। कौशल अपने मां बाप का इकलौता पुत्र था जिसकी तीन बहन भी थी मृतक के पिता मुंबई में रहकर नौकरी करते है।घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। स्वजनों के कहने पर हल्का एसआइ ताड़केश्वर दूबे ने पंचायत नामा कर शव को परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया।
रिपोर्टर