जेई साकेत कुमार का कर्मियों ने किया स्वागत

चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास)।। दावथ विधुत उप केंद्र पर गुरूवार को नव पदस्थापीत विद्युत कनीय अभियंता साकेत कुमार का कर्मियों ने  स्वागत किया। बताते चलें कि बीते माह यहां पदस्थापित विद्युत जेई कौशलेंद्र कुमार का स्थानांतरण गया जिले के बेलागंज में हो गया था। जबकि वहा के जेई साकेत कुमार का स्थानांतरण दावथ हुआ था। जिसको लेकर उन्होंने गुरूवार को विधुत उप केंद्र दावथ पहुंचकर अपना कार्य भार ग्रहण किया। उसके बाद यहां के कर्मियों ने बुके फूल माला और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट