दावथ सीएचसी को राज्य में मिला छठा स्थान रोहतास जिला में पहला स्थान

 चारों धाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ (रोहतास)।। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के रैकिंग में सीएचसी दावथ को छठा स्थान प्राप्त हुआ है।गौरतलब है कि पिछले महिने राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समिति की टीम सीएचसी में कायाकल्प सहित अन्य योजनाओं के कार्यांवयन का निरिक्षण किया था।इस दौरान सीएचसी की ओपीडी, इंडोर, प्रसव, साफ, सफाई, रख रखाव, इको फ्रेंडली, सभी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की क्लिनिकल ज्ञान, दवा की उपलब्धता, पैथॉलाजिकल जांच, चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति सहित अन्य सुविधाओं की गहनता से जांच पड़ताल  हुआ था।जांचोपरांत सीएचसी को स्टेट रैंकिंग में  88.7  अंक प्राप्त कर दावथ सीएचसी को प्रदेश में छठा  जबकि जिला में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।इस  प्रदर्शन को लेकर दावथ की टीम को अवार्ड के साथ ईनाम के तौर पर नगद राशि एक लाख रुपये राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से मिलेगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.राणा प्रताप सिंह एवं  स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार ने  इस उपलव्धि का  श्रेय  सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भावना से किए गये कार्य का परिणाम बताया है। जिसके बदौलत लगातार चौथी बार सीएचसी को अवार्ड मिलेगा। वहीं प्रखंड के राजनितिक व समाजिक कार्यकर्ताओं सभी चिकित्सकों व कर्मियों को बधाई दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट