मंजुला पाठक को मिली भारतीय हैंडबॉल टीम की कमान

रमेश यादव की रिपोर्टर

देवरिया ।। भारतीय सीनियर महिला हैंडबॉल टीम की कमान अब देवरिया की बेटी मंजुला पाठक के हाथों में सौंपी गई है। वह टोक्यो में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में 16 सदस्यीय भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। खास बात यह है कि घोषित टीम में पहली बार यूपी की आठ लड़कियां चुनी गईं हैं। 30 नवंबर को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला दक्षिण कोरिया से खेलेगी। लार के सजांव गांव के मूल निवासी और विशुनपुर कला इंटर कॉलेज में संस्कृत विषय के शिक्षक विनोबा पाठक की तीन संतानों में बीच की इकलौती बेटी मंजुला पाठक ने एक बार फिर जिले को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। भारतीय हैंडबॉल संघ ने उन्हें दूसरी बार सीनियर महिला हैंडबॉल टीम की कमान सौंपी है। इसके पूर्व वह वर्ष 2016 में भी पाकिस्तान में आयोजित आईएचएफ चैंपियनशिप में कमान संभालते हुए टीम को सिल्वर पदक दिला चुकी हैं। टोक्यो में 30 नवंबर से 10 दिसंबर तक 17वीं एशियन चैंपियनशिप आयोजित होगी। इसमें भारत के अलावा जापान, कजाखिस्तान, ईरान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कोरिया, चाइना, हांगकांग, सिंगापुर की टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी प्रतियोगिता में फैजाबाद में भारतीय टीम के चयन के लिए कोच शीतल की देखरेख में एक माह तक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें देश भर से चुनी गईं 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 24 नवंबर को फाइनल टीम की जब घोषणा की गई तो टीम की कमान देवरिया के मंजुला पाठक को दी गई। इसके पूर्व वह साउथ एशियन गेम्स, इंटरनेशनल इंटर कांटीनेंटल चैंपियनशिप पाकिस्तान, एशियन गेम्स में भारतीय टीम की सदस्य रह चुकी हैं।

   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट