जब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तब तक क्रमिक अनशन चलता रहेगा -बैजनाथ यादव

 

रिपोर्ट-राम मोहन अग्निहोत्री

भदोही जनपद मे ज्ञानपुर दुर्गागंज मार्ग के सुदृढ़ीकरण के मांग को लेकर गाँधी जयंती से क्रमिक अनशन पर बैठे सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव के अनशन की एक महीने के बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एसपी राव नागमलपुर अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे लोगों को बताया कि इस रोड के सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से स्वीकृति मिल गयी हैं नौ करोड़ पचहत्तर रुपए सुदृढ़ीकरण के लिए पास हो गया है जबकि दो करोड़  अड़तालिस लाख पचहत्तर हजार  की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है ,गिट्टी का टेंडर भी हो गया है शीघ्र ही मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा किंतुअनशन कर रहे बैजनाथ यादव ने कहा कि जब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तब तक क्रमिक अनशन चलता रहेगा ,कार्य प्रारंभ होने पर ही अनशन समाप्त कर दिया जाएगा ।रविवार को 55वे दिन भी बैजनाथ यादव का अनशन जारी रहा ,जनहित से जुड़े बैजनाथ यादव के इस क्रमिक अनशन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,आम आदमी पार्टी, अखिल भारतीय यादव महासभा सहित क्षेत्रवासियों का समर्थन प्राप्त है ,इस मौके पर कामरेड भूलाल पाल ,कामरेड शोभनाथ गौतम,   यादव महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव ददा, सहेश यादव दादा,    पारस नाथ बिंद,हिन्छलाल मेवालाल,महेंद्र नाथ,सन्दीप यादव,सोनू दूबे,सुबाष सिंह,सुरेश यादव आदि रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट