भिवंडी के 19 हजार आयुष्मान कार्ड धारकों ने लिया लाभ

स्वं.इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में आयुष्मान आपके द्वार" कार्यक्रम संपन्न


भिवंडी।। केंद्र सरकार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के निर्माण में तेजी लाने के लिए "आयुष्मान आपके द्वार" चरण क्रमांक एक और दो के बाद तीसरे चरण की शुरुआत 17 सितंबर 2023 से शुरू किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को स्वं. इंदिरा गांधी मेमोरियल उपजिला अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल ठाणे और स्व.राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज कलवा के सहयोग से आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भिवंडी के लगभग 19424 मरीजों ने विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया है। इस शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ,त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत सर्जन, कान नाक और गला विशेषज्ञ, सामान्य सर्जन जैसे विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच की गई । जिसमें उपजिला अस्पताल के 6 और जिला अस्पताल के 20 कुल 26 राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम समूह टीमों ने 14 हजार 64 मरीजों की जांच की तथा आयुष विभाग ने 1 हजार 942 मरीजों की जांच की। इसके आलावा 115 मरीजों की ई.सी.जी.और 288 मरीज का एक्सरे,7 हजार 354 मरीज की प्रयोग शाला जांच, 930 मरीजों की सिकल सेल जांच एवं 134 मरीजों की क्षय रोग जांच की गई । इसके साथ साथ अन्य जांच करवाकर मरीजों ने लाभ उठाया।

स्व. इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ.माधवी पंडारे के नेतृत्व में इस विशेष शिविर में बाह्य संपर्क अधिकारी डाॅ.मृणाल राहूड,तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव वाघमारे,प्रशासकीय अधिकारी डॉ.विजय कुमार पवार,चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश पवार, नर्स शोभा राऊत,अधिपरिचारिका रेशमा घाड़ी और सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की। इस अवसर पर रोगियों को योगासन का प्रदर्शन किया गया। अंग दान और तंबाकू मुक्त शपथ दिलाई गई और आयुष्मान भारत 

 आभा कार्ड बांटे गयें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट