जीप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने महादेव इंटरप्राइजेज बिल्डिंग मटेरियल का किया उद्घाटन


कैमूर ।। महादेव इंटरप्राइजेज बिल्डिंग मटेरियल का उद्घाटन कैमूर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल किया। भभुआ प्रखंड के सारंगपुर गांव निवास प्रकाश गोंड के द्वारा भभुआ चैनपुर पथ पर महादेव इंटरप्राइजेज बिल्डिंग मटेरियल का दुकान खुला हुआ है। जिला पार्षद विकास सिंह ने युवाओं को आव्हान किया कि व्यवसाय से समाज में प्रतिष्ठा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी से निजात पाने के लिए स्वावलंबी बनना चाहिए सरकार के द्वारा भी स्वावलंबी बनाने की प्रक्रिया आरंभ है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से अपना रोजगार खोलकर स्वावलंबी बनना अच्छा है अन्यथा बेरोजगार युवकों के द्वारा तरह-तरह के मानसिकता से प्रताड़ित होकर अपने माता-पिता के अरमानों को अधूरे छोड़कर भटक जाते हैं। उन्होंने युवाओं को आव्हान किया कि जीवन में सकारात्मक विषय को अपनाना चाहिए नकारात्मक को त्याग कर दे। उद्घाटन समारोह में सुरेंद्र पटेल, धर्मेंद्र गोंड,किशोर सिंह, शैलेंद्र गौड़, गुरुदेव चौरसिया सहित सामाजिक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट