भक्ति लाइन कमिटी द्वारा संचालित शिविर का चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राजेश रंजन ने किया उद्घाटन

दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

चेनारी/रोहतास ।। बम बम बोल रहा है डमरू, गुप्तेश्वर धाम की जय के जयकारों एवं सैकड़ो शिव भक्तों के बीच चेनारी नगरपंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉक्टर राजेश रंजन के कर कमलों द्वारा गुप्ताधाम आने जाने वाले श्रढ़ालूओं के लिए आयोजित शिविर का फिता काटकर कर उद्घाटन किया गया। भक्ति लाइन कमिटी द्वारा विगत 1996 से ही शिविर का संचालन किया जा रहा है इस शिविर में गुप्ताधाम में पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक व दर्शन करने जाने वाले श्रढ़ालू तथा दर्शन कर लौट रहे श्रढ़ालू का सेवा भाव किया जाता है इस शिविर में कमिटि के तरफ से शिव भक्तों के लिए चाय नाश्ता भोजन एवं दवा का मुफ्त व्यस्था कि जाती है नगरपंचायत पंचायत चेनारी के युवाओ द्वारा 24 घंटे फ्रि में श्रम दान कर श्रढ़ालूओं की सेवा भाव किया जाता है भक्ती लाइन कमिटि के अध्यक्ष डुगरू शर्मा ने बताया कि समाज सेवीओं व जन-प्रतिनिधियों के सहयोग से 28 वर्षों से लगातार शिविर का संचालन किया जा रहा है जिसमें 24 घंटे बिजली पानी की व्यवस्था रहती है स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग निरन्तर मिलता आ रहा है उन्होनें बताया की सबसे ज्यादा सहयोग बसपा नेता सह समाजसेवी व जिले के युवाओं का घड़कन रमेश तिवारी उर्फ रमेश टाइगर का मिलता है। महाशिवरात्री के अवसर पर कैमूर पहाड़ी श्रृंखला के मनमोहक वादियों में अवस्थित गुप्तेश्वर धाम में पवित्र शिवलिंग पर जल अभिषेक करने के लिए हजारों-हजार की संख्या में श्रद्धालुओं का आने जाने का ताता लग रहता है बिहार ही नहीं उतर प्रदेश एवं झारखंड राज्यों से शिव भक्त महाशिवरात्रि में चेनारी सड़क मार्ग से होते हुए दुर्गावती जलाशय परियोजना पर बने चेक नाका के मुख्य गेट से गुप्ता धाम मार्ग होते हुए गुप्ता धाम पहुंचते हैं उन्हीं श्रद्धालुओं की सेवा भाव हेतु कई वर्षों से गुप्ताधाम की पावन नगरी चेनारी के मवेशी अस्पताल के प्रगाण में भक्ति लाइन कमेटी के सदस्यों द्वारा महा शिवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाता है बुधवार की रात्रि में भक्ति लाइन कमिटी द्वारा आयोजित शिविर का उद्घाटन चेनारी नगरपंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर राजेश रंजन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्री पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी कारण इस दिन को महाशिवरात्री के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें भक्ति लाइन कमिटी के सदस्यों के साथ साथ समाजसेवी रमेश तिवारी उर्फ टाइगर का दिल से अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होनें कहा कि श्राढालूओं की सेवा भक्ति से आशिर्वाद तो मिलेगा ही साथ साथ  नगरपंचायत चेनारी बाबा गुप्तेश्वर नाथ के कृपा से एक पर्यटक हब के रूप में बिकसीत होगा क्योकि देश के कोने कोने से आने वाले श्रढालू हो या पर्यटक चेनारी होकर ही गुप्ताधाम, शेरगढ़ किला एवं दुर्गावती डैम पर जाते है। उन्होनें कहा की नगर पंचायत  के जनता-जनार्दन द्वारा जो विश्वास मुझपर किया गया है उस विश्वास का डोर हम कभी कमजोर नहीं होनें देंगे और मेरा प्रयास है की नगर पंचायत चेनारी को स्वच्छ, सुंदर व बिकसीत जनता के सहयोग से बनाया जाए। जो रोहतास जिला का सबसे बिकसीत नगरपंचायत बन सके। ताकी भविष्य का नगरपंचायत बिकसीत हो सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हो ऐसी नगरपंचायत युवाओं को देनी है यही मेरी कोशिश रहती है। मौके पर राजद नेता अमित रंजन, देश बहादूर तिवारी कमिटी अध्यक्ष डुगरू, शिव भक्त राधिका कुवंर एवं मीडियाकर्मी सहित कई गणमान्य लोग एवं भक्ति लाइन कमिटी के सदस्य मौजूद रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट