दो नाबालिग युवकों का अपहरण परिसर में फैली सनसनी

भिवंडी।। शहर के भोईरवाडा पुलिस थाना सीमा क्षेत्र से एक दिन के भीतर दो नाबालिग युवकों का अपहरण होने से इस परिसर में सनसनी फैली हुई है। वही पर भोईरवाडा पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात कारण वश अपहरण करने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और अपहृत युवकों की तलाश में कई टीमों का गठन किया है। पुलिस के मुताबिक कल 5 मार्च दोपहर डेढ़ बजे के दरमियान अपहृत युवक इस्माइल लियाकत शेख (15) खेल रहा था। इस दरमियान उसका कोई अपहरण कर लिया है। इस प्रकार की शिकायत इस्माइल शेख के भाई अकील लियाकत शेख ने दर्ज कराया है। एक दूसरी घटना में आजमी नगर टीपू सुल्तान चौक के पास रहने वाले मुतुर्जा कासिम मंसूरी (12) का कल शाम 6 बजे के दरमियान टीपू सुल्तान चौक आजमी नगर के पास गया था। किन्तु देर रात तक वापस नहीं लौटा। इस संबंध में उसके पिता ने मोहम्मद कासीम हबीब मंसूरी ने भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अपहृत बालकों के तलाश के लिए अलग अलग टीमें तैयार की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट