डा अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक़्ता संघ ने किया गोष्ठी

प्रयागराज  ।। डा अम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक़्ता संघ ने प्रयागराज हिंदुस्तानी एकडमी मे एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमे अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति मा सभाजीत यादव रहे 
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति मा डीआर चौधरी ने किया उदाघाटन आर एल वर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद ने किया ।
कार्यक्रम मे वक़्ताओ ने कहा की उच्च न्यायालय मे बहुजन समाज की संख्या मे बहुत कमी क्या बहुजन समाज को न्याय मिलना सम्भव है साथ ही साथ गोष्ठी मे उपस्थित सभी उपस्थित अधिवक़्ताओ ने बाबा साहब द्वारा कही गई बात सविंधान कितना भी अच्छा क्यो न हो यदि लागू करने वाले की नीयत अच्छी न हो तो अच्छा संविधान भी खराब सबित हो सकता है,यदि नीयत अच्छा है तो  संविधान भी अच्छा साबित होगा। इसका स्मरण किया और न्यायपालिका के प्रति ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया । साथ ही साथ वक़्ताओ ने न्याय पालिका मे बहुजन समाज को बराबर का प्रतिनिधित्व मिले इस पर भी जोर दिया गया और कैसे लोगों को जागरूक किया जाए इस पर भी जोर दिया गया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट रूप से जय सिंह पूर्व एमएलसी,प्रोफेसर विश्वनाथ,डा दीनानाथ,मा जमील अहमद आजमी,मा भूपेंद्र निषाद,मा सुनील कुमार,मा सत्यवीर सिंह,मा सर्वेश,मा ईश्वर चन्द्र सोनकर,व कपिल यादव अधिवक़्ता एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट