खुद को ठगी हुई महसूस कर रही भदोही जनपद की जनता

भदोही ।। भदोही जनपद की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है किस पर विश्वास करें किस पर ना करें यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है आज तक जितने विधायक एवं सांसद जनपद भदोही को मिले हैं किसी ने संतुष्ट नहीं किया है जो भदोही की जनता को विकास चाहिए था वह आज तक नहीं मिला है

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे वोटर हो या नेता गढ़ हो सब की धड़कनें बढ़ जाती है वोटर सोचते हैं कि किसको वोट करें किसको ना करें यह असमंजस की स्थिति बनी रहती है अब तक जितने सांसद या विधायक भदोही को मिले हैं चाहे वह बाहर के रहे हो या अंदर के रहे हो किसी ने वह संतुष्टि नहीं दी भदोही को जो चाहिए थी पड़ोस का जिला है जो कि हम बनारस के नाम से जानते हैं दिन पर दिन तरक्की करता जा रहा है वही कालीन नगरी भदोही जो की विदेशी मुद्रा लाने में सक्षम है उस भदोही का आगे क्या होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा। जीतने के बाद सांसद एवं विधायक ऐसे गायब होते हैं  जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती जैसे चुनाव आता है वैसे ही सब सांसद विधायक   दिखाई देने लगते हैं आज तक भदोही को कोई ऐसा नेता नहीं मिला  जिस पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सके और पूर्ण विश्वास हो कि यह भदोही के लिए कुछ अच्छा करेंगे हालांकि कुछ काम हुए भी हैं वह काफी नहीं है भदोही के लिए कुछ और अच्छा करने की जरूरत है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट