हत्या मामले में फरार दो हुए गिरफ्तार

बरसठी ।। गैर इरादतन हत्या के मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को बरसठी पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।

बताते चले कि ग्राम खड़वा निवासी रोहित पाल(20) और घनापुर निवासी सोनू पटेल(19) पर गैर इरादतन हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था । जिसके पश्चात दोनों आरोपी फरार चल रहे थे पुलिस सरगर्मी से दोनों की तलाश कर रही थी । इसी दौरान थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि उक्त दोनों आरोपी धनीपुर मोड़ के पास आनेवाले है । जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया और जैसे ही रोहित व सोनू वहां पर आया । वैसे ही पुलिस उप निरीक्षक जगनारायण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल स्वामीनाथ यादव व कॉन्स्टेबल विजय प्रताप ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके ऊपर आवश्यक कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट