
सात मामलों में नामजद आरोपी अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Mar 23, 2024
- 238 views
बरसठी ।। बरसठी पुलिस ने छह मामलों में नामजद अपराधी को सूचना के आधार पर जाल बिछा बारीगाव महुआरी मोड़ के पास से अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।
बरसठी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष अरविंद सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अपराधी बारीगाव महुआरी मोड़ के पास दोपहर को अवैध हथियार के साथ आनेवाला है । जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने टीम के उपनिरीक्षक महंगू यादव, हेड कॉन्स्टेबल अजय सिंह, रामेश्वर यादव व कॉन्स्टेबल पीयूष यादव के साथ उक्त स्थल पर अपना जाल बिछा दिया । बारीगाव महुआरी मोड़ के पास 2 बजकर 40 मिनट के करीब वह युवक पुलिस को दिखलाई दिया पहले से ही ताक में बैठे पुलिस कर्मियों ने उसे घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी प्रवीण मिश्रा उर्फ खगेश(45) बारीगाव का निवासी है उसके पास से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । उसके ऊपर थाना बरसठी में पहले ही छह मामले दर्ज किये गए हैं अब तक प्रवीण पर कुल सात मामले दर्ज हो चुके हैं फिलहाल प्रवीण हथियार लेकर किस इरादे से जा रहा था इसकी छानबीन की जा रही है ।
रिपोर्टर