एटीएम कार्ड बदल कर 23 हजार रुपये उड़ाये

वाराणसी ।। लंका थाना क्षेत्र के भिखारीपुर नेवादा पंजाब एटीएम मशीन से फर्जी तरीके से 23 हजार रुपये निकाला गया। बताया जाता है कि आरती सरोज निवासी अमरा खैरा की रहने वाली छात्रा ने पैसा निकालने के लिए एटीएम आई और काफी प्रयास के बाद पैसा न निकलने पर बाहर खड़े युवक से सहयोग मांगा तो पैसा निकालकर दे दिया उसी दरमियान उसने मेरा एटीएम कार्ड कब बदल के दूसरा कार्ड दे दिया पता ही नही चला । कुछ देर बाद मेरे एटीएम से 23 हजार रुपये निकालने मैसेज आने पर इसकी सूचना सुंदरपुर चौकी प्रभारी को तहरीर के साथ दी। मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट