
देश के भविष्य को संवारना हम सभी का प्रथम कर्तव्य --डॉ नूतन सिंह
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 04, 2024
- 118 views
शिवहर से ब्यूरो चीफ आकाश साहू की रिपोर्ट
शिवहर ।। पुरनहिया प्रखंड के दोस्तियां में पायोनियर पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय कि निदेशक सोनी झा के अध्यक्षता तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिले कि सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक -सह- शिवहर भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती (डॉ) नूतन माला सिंह के गरिमामय उपस्थिति में विद्यालय में अध्ययनरत शिक्षार्थियों एवं अभिभावकों का मिलन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसका विधिवत शुभारंभ डॉ नूतन सिंह, निदेशक सोनी झा, प्राचार्य प्रभु नारायण सिंह एवं शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के प्राचार्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक द्वारा बीते शैक्षणिक सत्र का विस्तृत विवरण पेश किया तथा आगामी शैक्षणिक सत्र के कार्यक्रम को अभिभावकों के समक्ष रखते हुए पूर्व की तरह आने वाले समयों में भी सहयोग का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि डॉ नूतन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के नौनिहाल देश के कल का भविष्य हैं इसलिए हर माता-पिता एवं अभिभावकों का परम कर्तव्य है कि अपने घर एवं देश के भविष्य को संवारने सजाने में कोई कसर ना छोड़ें । हमें अपने नौनिहालों, चाहे वह बेटा हो या बेटी , को समान रूप से आगे बढ़ाने में सहायक बनना होगा।जिस तरह सूर्य कि रौशनी, हवा एवं वर्षा का जल अपने कार्यों में किसी कि अन देखी नही करते, उसी प्रकार हम सभी का भी दायित्व है कि अपने संतानों को समान रूप से आगे बढ़ाने में सकारात्मक सहयोग एवं भरपूर मदद करें।
डॉ श्रीमती सिंह ने उपस्थित शिक्षार्थियों के तरफ मुखातिब होते कहा कि आप सभी को अपने भविष्य के लिए रोज रोज सपने देखने एवं उसे पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करना होगा, हर बाधाओं से डटकर मुकाबला करते हुए उन पर विजय प्राप्त करते हुए निरंतर अपने लक्ष्य के ओर बढ़ते रहना है। आप का ध्यान पर ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही केंद्रित रखना होगा जैसे महाभारत काल में अर्जून ने किया था।
उपस्थित विद्यार्थियों के हौसले को परवान चढ़ाते हुए डॉ नूतन सिंह ने प्रोफेसर (डॉ) मनोज दयाल द्वारा रचित कुछ पंक्तियां सुनाई:-
*लक्ष्य तक पहुंचे बीना,पथ में पथिक विश्राम कैसा।*
*लक्ष्य तक अति दूर दुर्गम मार्ग भी हम जानते हैं*
*किन्तु पथ के कंटकों को हम सुमन ही मानते हैं*
*जब प्रगति का नाम जीवन, यह अकाल विराम कैसा*
*लक्ष्य तक पहुंचे बीना पथ में पथिक विश्राम कैसा*
अपने संबोधन के अंत में डाॅ श्रीमती नूतन माला सिंह ने उपस्थित शिक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा इस विशेष अवसर पर उपस्थित होने का मौका देने के लिए पूरे विद्यालय परिसर का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं हनुमान अराधना मंडली के व्यास सरोज झा,गंगा दयाल मिश्रा,शिव मंगल झा जी,संजय सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर