संत शिवानंद प्लस टू विद्यालय सासाराम में शिक्षक अभिभावक बैठक समारोह संपन्न

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास

रोहतास ।।संत शिवानंद अकादमी प्लस टू विद्यालय सासाराम रोहतास में प्रभारी प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार के अध्यक्षता एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह के संचालन में शिक्षक अभिभावक बैठक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें वर्ग 9 एवं वर्ग 11 के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड एवं प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम करने से छात्र-छात्राओं के मन में शिक्षा के प्रति लगाव बढ़ जाता है तथा बच्चे उत्साहित होते हैं। इसके अलावा अभिभावक को आगामी लोकसभा के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

 इस अवसर पर उपस्थित थे शिक्षक अरविंद कुमार आनंद, सत्येंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार ,जाह्नवी, सचिन कुमार, विनोद कुमार ,रूबी कुमारी, पायल कुमारी ,लक्ष्मण कुमार गोंड, अमित कुमार पटेल, महेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह , रामेश्वर प्रसाद, सोनामती उपस्थित थे।वर्ग 9 में प्रथम स्थान शीतल कुमारी, द्वितीय स्थान अंजली कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट