थाना प्रशासन द्वारा संदिग्ध पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 18, 2024
- 188 views
संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा रात्रि गश्ती के दरमियान पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की संदिग्ध स्थितियों पर लगातार नजर रखा जा रहा है। मंगलवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे थाना प्रशासन द्वारा कुदरा रेलवे स्टेशन के समीप पांचों लोगों को घूमते हुए पाया गया। पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा अपने नाम को पता छुपाने की कोशिश किया गया, अंततः प्रशासन द्वारा गिरफ्त में लेते हुए पूछताछ किया गया। जिन्हें स्वास्थ्य जांच के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियां के कार्यालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार दीपांशु कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पिता अरविंद प्रजापति भरेंदुआ मोहल्ला चेनारी, हसनैन खान उम्र लगभग 23 वर्ष पिता अलुमुद्दिन खान ग्राम पेवंदी, श्रीकांत कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पिता शिव शंकर कुमार भरेंदुआ मोहल्ला चेनारी, पर प्रमोद कुमार राम 22 वर्ष पिता सीताराम भरेंदुआ मोहल्ला चेनारी सभी थाना चेनारी जिला रोहतास एवं भगवान राम उम्र 24 वर्ष पिता दुखंती राम थाना भगवानपुर जिला कैमूर के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर