
आगलगी में मुर्गी फार्म जली लाखों की गेहूं की फसल जल करके राख
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Apr 18, 2024
- 72 views
संवाददाता अरविन्द कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)- नोखा प्रखंड के आधा दर्जन गाव में आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गई। इसमे बलिगवां, गाव में मुर्गी पोलेट्री फर्म में आगलगी में लाखो का नुकसान उठाना पड़ा। इसकी पुष्टि करते हुए सीओ मधुसूधुन चौरसिया में बताया कि अंचल के भटौली, छतौना, नगर परिषद के बाईपास रॉड, छतौना, भलुआहि, घेटरुआ, भटौली , अकरहिया और समहुता के सिवान में राजपुर प्रखण्ड के कुझि गाव तक , लिलारी गांव सहित कई जगहों पर अगलगी में लाखों रुपए की संपत्ति जल करके राख हो गई।
बलिगांवा गांव में मुर्गी फार्म खोल करके व्यवसाय करने वाले गुड्डू कुमार की मुर्गी फार्म जल करके राख हो गई। किसानों की गेहूं की फसल भी जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने अग्निशामक को सूचना के बाद आग पर बड़ी मसक्कत से काबू पाया गया। वहीं नोखा नगर परिषद के बाईपास रोड में एक किसान की 15 कठा की गेहूं की फसल जल करके राख हो गई। भटौली गांव में कहीं से चिंगारी गिरने के बाद अगलगी की घटना हो गई। जिनमें की भटौली, छतौना, समहुता के सिवान तक किसानों के गेहूं की फसल जल करके राख हो गई। अगलगी में दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। जो की मनी पर लेकर खेती किए थे। इनकी गेहूं की फसल जल करके राख हो गई। अग्निशमन दल गांव में पहुंचा तो 4 घंटे तक दो अग्निशामक दल द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों द्वारा खेत में लगाए गए मोटर चालू करके पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। यहां पर मोटर चलाकर के ग्रामीण ने चारों तरफ से अगलगी पर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में नॉनसारी टोला में गोकुल कुमार की 12 कठा पुआल जल करके राख हो गई। नॉनसारी टोला के ही बुधराम यादव की एक विघे कि पुआल जल कर राख हो गई।सीओ मधुसूधुन चौरसिया ने कहा कि आवेदन पर जांच के बाद मुआवजा दिलाई जाएगी।
रिपोर्टर