
बरसठी पुलिस ने दो महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- May 08, 2024
- 254 views
बरसठी ।। सोने की चैन चुराने वाली दो महिला चोरनियो को बरसठी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है ।
जौनपुर पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों एवं वाँछित वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकार मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में व बरसठी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में 02 अभियुक्तागण को पुलिस हिरासत में लिया गया व उनके पास से गुमशुदा एक कटी हुई पतली सोने की चैन बरामद कर ली गयी । पुलिस ने संबंधित मामले में आरोपी महिला करीना पत्नी सदीप हरिजन तथा रेखा पुत्री तुफानी हरिजन निवासी ग्राम चिरईगाव को गिरफ्तार कर उनके ऊपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्टर