स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक थे महाराणा प्रताप : बी पी सरोज

मछली शहर, जौनपुर ।। स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक  महाराणा प्रताप जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महाराणा प्रताप के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया ।

महाराणा प्रताप प्रवेश द्वार बामी, मछलीशहर जौनपुर पर स्थित महाराणा प्रताप जी की विशाल भव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप जी की जयंती समारोह का आयोजन किया गया ,इस अवसर पर महाराणा प्रताप जी के जीवन पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया , संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने कहा कि महाराणा प्रताप सच्चे देशभक्त थे ,उन्हे वीरता , पराक्रम , शौर्य तथा स्वाभिमान के प्रतीक के रूप में जाना जाता है , महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। कई देशों के लोगो ने महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आन्दोलन चलाये उन्होंने महाराणा प्रताप के उज्जवल इतिहास को सामने लाने की आवश्यकता जताते हुये महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त व उनके समाज और राष्ट्र को दिये योगदान को याद किया ।

इस अवसर पर अन्य वरिष्ठजनों ने भी संगोष्ठी में अपने विचार रखें ,कार्यक्रम का संयोजन संजीव सिंह तथा प्रताप सेवा समिति द्वारा किया गया ,जिसमे मुख्य रूप से, समाजसेवी अन्ना हजारे , राजेश सिंह,के के दुबे , महेश तिवारी ,चंद्रसेन गिरी, सूर्यप्रताप सिंह ,आर पी सिंह ,राजेंद्र सिंह ,शीतला सिंह ,संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह,अरविंद सिंह ,अरविंद उपाध्याय, अवधेश तिवारी,प्रदीप सिंह , रीडू सिंह, दिनेश सिंह,अंकित सिंह, अभिषेक सिंह ,अमित सिंह , संतोष सिंह ,शिवम सिंह, विमलेश तिवारी,गुलाब मिश्र,रोहित तिवारी ,रंजन सिंह,पवन दुबे ,रिंकू पाल, आशीष गौतम,समेत प्रताप सेवा समिति के अन्य सदस्य एवम सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट