विगत 11/ 4 /24 को रोहतास जिले के टेकारी में हुए ट्रैक्टर एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी इलाज के लिए नही है घर में पैसे
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 15, 2024
- 50 views
संवाददाता सिंहासन यादव की रिपोर्ट
आयुष्मान कार्ड के लिए लगा रही गुहार
कैमूर चैनपुर विधान सभा के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमापुर गांव निवासी श्याम नारायण विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय श्री किशन विश्वकर्मा और उनकी धर्मपत्नी रीता देवी पति श्याम नारायण विश्वकर्मा दोनों की हालत बहुत ही गंभीर है। आपको बताते चलें कि यह एक्सीडेंट बिगत 11अप्रैल 2024 को कैमूर उमापुर से महुआ धाम देवी दर्शन के लिए ट्रैक्टर पर चढ़कर दो दर्जन से अधिक लोग दर्शन के लिए जा रहे थे कि रास्ते में अनियंत्रित डंपर ने पीछे से ठोकर मार दिया जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गया था और सभी लोग घायल हो गए थे उसी में से श्याम नारायण और उनकी धर्मपत्नी रीता देवी का हाथ पैर कमर टूट गया है जहां वह बेड पर ही रह रही है और इलाज के लिए पैसा नहीं है इस संबंध में घायल श्याम नारायण विश्वकर्मा से पूछताछ किये तो बताएं कि हम लोगों के पास पैसे नहीं है इलाज कराने के लिए और मेरा भी पैर कमर टूटा हुआ है। मेरी पत्नी बेड पर ही रहती है और मैं गरीब परिवार से हूं मेरा सहायता के लिए कोई आगे नहीं आया दुख को देखते हुए संवाददाता सिंगासन सिंह यादव ने भगवानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार से बात कर जानकारी दिया तो उन्होंने जानकर दुख जताया और मदद का भरोसा दिया और बोला कि कल हमारे पास आधार कार्ड राशन कार्ड लेकर भेज दीजिए जैसे उनका आयुष्मान कार्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में बनवा सके जहां इलाज के लिए पांच लाख रुपए का मदद मिल जाता है प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिए की जितना मुझे मदद होगा मदद करेंगे।
रिपोर्टर