जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा दो मामलों को किया गया निष्पादन

संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट 

शिवहर----- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा श्रम संशाधन  विभाग से सम्बंधित फूलकुमारी देवी w /o राजमंगल पासवान , बेदौल आदम , प्रखंड - पूरनहिया, शिवहर के परिवाद में परिवादी को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान की राशि मो0 2,00,000/- दिला कर परिवाद का अंतिम रूप से निवारण किया गया ।


वहीं  जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग से सम्बंधित अविनाश झा, पिता विमल कुमार झा, कन्या मध्य विद्यालय शिवहर वार्ड नम्बर 18, जिला शिवहर के परिवाद में परिवादी को शिक्षा विभाग द्वारा वेतन निर्धारण एवं अंतर राशि का भुगतान की राशि मो0 1,44,384/- दिला कर परिवाद का अंतिम रूप से निवारण किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट