मोहनिया में फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक आर बाजार का उद्घाटन डायरेक्टर दिव्यांशु दीप ने किया

:- उद्घाटन के बाद लोग खरीदारी  की लगी भीड़


:- ऑनर  रवि सिंह ने कहा कि 0%  पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगा

कैमूर ।। मोहनिया जीटी रोड नियर उपवन होटल शिवपुर मोड़ के पास फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक का संसार आपका अपना आर बाजार का शुभ उद्घाटन डायरेक्टर दिव्यांशु दीप ने विद्यिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। आर बाजार के डायरेक्टर दिव्यांशु दीप ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार के पूर्णिया,बेगूसराय,मधेपुरा, बिक्रमगंज,छपरा,आरा,मोतिहारी, औरंगाबाद में 20% छुट के साथ फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक में विभिन्न प्रकार के सामग्री उपलब्ध है उन्होंने बताया कि सागवान की सर्विस पर 35 वर्ष गारंटी एवं शिशम 15 वर्ष की गारंटी है।


उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मात्र एक फोन पर होम डिलीवरी सर्विस दिया जाता है। उन्होंने बताया कि फाइनेंशियल के माध्यम से सेल भी होता है। उन्होंने कहा कि आर बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। वही ऑनर रवि सिंह ने कहा कि आर बाजार खुलेमे से क्षेत्र के लोगो का काफी सुविधा होगी फर्नीचर और इलेक्ट्रानिक की समान खरीदने के लिए अब लोगो को बनारस और पटना नही जाना पड़ेगा , एक ही जगह सभी समानो का खरीदारी की जा सकेगी उचित रेट पर , जीरो प्प्रसेंट पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगा। वही  उक्त अवसर पर बाजार के प्रोजेक्ट पुनीत मिश्रा, अभय सिंह, प्रमोद सिंह ,राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह,संतोष बहादुर सिंह सुग्रीव सिंह  सहित सामाजिक राजनीति गतिविधियों से जुड़े हुए लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट