बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले पत्रकारों को दिया अमिट पहचान : वीरभद्र प्रताप सिंह

आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आजमगढ़ द्वारा एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर जिलेभर से आये पत्रकारों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित कर कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि जब दूर संचार का कोई सशक्त माध्यम नहीं था । तो उस विसम परिस्थिति में पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रदेश भर के पत्रकारो को एकता का पाठ पढ़ा कर ग्रामीण पत्रकारों को एक मंच दिया। अलग पहचान दी।जो आज एक बट वृक्ष के रूप में परणित हों रहा। उन्होंने ने हमेशा ग्रामीण पत्रकारों को पहचान, मान सम्मान दिलाए जाने का संघर्ष किया। उनके इस उपकार को भुलाया नहीं जा सकता है। इनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत करने के साथ साथ पत्रकारों को पहचान दिलाना ही सच्ची, श्रद्धांजलि होगी।संगठन के प्रति समर्पित तथा पत्रकारिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकारों को बाबू बालेश्वर लाल सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय व संचालन कृष्ण मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष वीर भद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव , विनय कुमार सिंह,संदीप विश्वकर्मा,प्रदीप वर्मा,प्रभात कुमार सिंह,सत्येन्द्र सिंह, राम प्रसाद मिश्र,शुभम चौबे, कार्तिक सिंह,लालमन यादव,चंदन शर्मा,रत्नाकर दुबे,संतोष कुमार मिश्रा, अजय सिंह,आशीष कुमार हिमांशु वर्मा चंद्रभान भास्कर मनोज कुमार सिंह,हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा,पृथ्वीराज सिंह,वीरेंद्र सिंह,अच्युतानंद तिवारी,अजय कुमार,रविंद्र मिश्रा,शमशाद अहमद,इंद्रेश सिंह,राम अवतार स्नेही, राजीव कुमार राव, राम अवतार स्नेही,मोहम्मद शमीम अंसारी , सहित आजमगढ़ ग्रापए के सदस्य उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट