भाजपा प्रत्याशी से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ और बनिया समाज नाराज - डॉ संतोष जायसवाल

कैमुर बिहार ।। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर के जिलाध्यक्ष सह सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिला महामंत्री डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत दो संसदीय क्षेत्र आता है बक्सर और सासाराम , जबसे दोनों संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की घोषणा हुई है, तबसे लेकर आज तक उनके द्वारा कैमूर के किसी भी चिकित्सकों से सम्पर्क साधने का कोशिश नहीं  किया गया । जबकि मैं मानता हूँ की भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कैमूर का हर एक चिकित्सक जनता के बीच अच्छी पकड़ रखता है, जो कि चाहे तो एक अच्छा खासा वोट बैंक इधर से उधर करने में सक्षम है । लेकिन कैमूर के डॉक्टरों के साथ अनदेखी किया जा रहा है । 

बक्सर और सासाराम दोनों संसदीय क्षेत्र के किसी भी प्रत्याशी के द्वारा ना ही सम्पूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सह भाजपा व्यवसायीक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टेन त्रिवेणी साह से , उपाध्यक्ष रामाकांत गुप्ता, सचिव विनोद गुप्ता, दशरथ गुप्ता, महेंद्र गुप्ता,अनिल गुप्ता, ज्ञानी केशरी, बंटी केशरी, प्रेमनाथ जायसवाल ना ही सम्पूर्ण वैश्य समाज के किसी भी पदाधिकारी से सम्पर्क किया गया है । वैश्य समाज के लोगों में काफी नाराजगी है । जबकि वैश्य समाज के अधिकांश लोग बिजिनेस करते हैं ,  जो पूरे दिन आम जनता के बीच रहते हैं ,, व्यवसायी वर्ग के लोग भी अच्छा खासा वोट उलट फेर करा सकते हैं । त्रिवेणी साह ने कहा कि सम्पूर्ण वैश्य समाज कैमूर हर बार भाजपा के साथ रहा है फिर भी इस तरह का भेद भाव होना ठीक बात नहीं है।


डॉ जायसवाल ने बताया कि मेरे पिता का निधन 13 मई 2024 को हो गया जबकि शिवेश राम जी हों या मिथिलेश तिवारी जी हों या कैमूर भाजपा के किसी भी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मेरे परिवार के प्रति संवेदना ब्यक्त करना जरूरी नहीं समझा गया । इससे यही प्रतीत होता है कि इनलोगों के द्वारा सम्पूर्ण वैश्य समाज और भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों को अपमानित करने का काम किया जा रहा है । यदि ऐसे ही चलता रहा तो कैमूर भाजपा को काफी नुकसान हो सकता है । 


डॉ संतोष जायसवाल ने बताया कि मुझे पद और कुर्सी का कोई लोभ नहीं है , जिस घर में मान सम्मान हीं नहीं मिले उस घर में रहने से अच्छा है , स्वतंत्र रहना । मैं कल भी मोदी भक्त था आज भी मोदी भक्त हूँ और आगे भी मोदी भक्त ही रहूँगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट