
मकान व आर्फिस से नकदी चोरी के साथ साथ कार से महत्वपूर्ण कागज़ पत्रों की चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2024
- 267 views
भिवंडी। शहर व आसपास चोरी,सेंधमारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसके कारण नागरिकों में इन चोरों को लेकर भय व्याप्त है। इसी क्रम में पिछले दो दिनों में जहां एक मकान के दरवाजे की कुंडी तोड़ कर चोरी करने की घटना घटित हुई है वही पर आर्फिस से नकदी चोरी व कार का कांच फोड़कर महत्वपूर्ण कागज़ पत्रों की चोरी होनी घटना हुई है। पुलिस ने तीनों मामलों में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी भी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक शांतिनगर के अपना हॉस्पिटल के पास इन्शा अपार्टमेंट के मकान नंबर 201 में अज्ञात चोर ने दरवाजे की कुंडी व ताला तोड़ कर प्रवेश किया और घर के आलमारी में रखे 75 हजार के आभूषण चोरी कर लिया है। मकान मालकिन राफिया बानो अबरार अहमद अंसारी ने इसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। इसी तरह नारपोली के शारदा कंपाउंड में स्थित सिया क्रिश्चियन नामक आर्फिस का शटर लाॅक तोड़कर प्रवेश किया और 1,52,000 कीमत के माल व नकदी चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत मुकेश शालीराम सारडा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। कल्याण के रहने वाले व्यापारी मनोज परशुराम दलवी ने अपनी कार को कोर्णाक बिल्डिंग के सामने सार्वजनिक सड़क पर पार्क किया था। दोपहर में कार की शीशा तोड़कर बैग,एन ओसी,आर्फिस की चाबी कुल 24 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल चोरी कर लिया है। निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर