भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत रेयान कंपनी का गुंडाराज

सड़क पर थूकने पर कालर पकड़कर वसूला जाता है दंड

पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग बना मूकदर्शक

भिवंडी। भिवंडी पालिका कार्यक्षेत्र में प्रशासन ने कचरा नियंत्रण करने व कचरा फैलाने वाले नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए अंबरनाथ शहर की मे.रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी को ठेका दिया है। इस कंपनी द्वारा दंडात्मक कार्रवाई से वसूले गये 100 प्रतिशत रकम में से 55 प्रतिशत रकम पालिका के राजस्व में जमा होता है और 45 प्रतिशत रकम ठेकेदार के खाते में जमा होता है। पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के भष्ट्र अधिकारी कंपनी का ठेका अवधि समाप्त होने के बावजूद इसकी मुद्दत तीन महिने के लिए बढ़ा दी है। इसी कंपनी को प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों पर रोक लगाने तथा दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए आदेश भी है लेकिन ठेकेदार के भष्ट्र कारोबार के कारण आज शहर में खुलेआम प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियों की बिक्री जारी है। वही पर गांव से मजदूरी करने आ रहे लोगों को कंपनी के कर्मचारी सड़क पर उनका कालर पकड़ कर जबरन वसूली करते हुए दिखाई पड़ते है। ताजुब की बात यह है कि मजदूरी करने आऐ लोगों से उनका जबरन पैसा छिन लिया जाता है और उन्हें दंड की रशीद तक नहीं दी जाती है। 

नागरिकों की माने तो भिवंडी के एस.टी.डिपो से लेकर भिवंडी कोर्ट,जकात नाका पर इनकी सबसे सक्रियता दिखाई पड़ती है। इन्ही बस स्टॉप पर ऑटो रिक्शा अथवा बस से जब मजदूर सड़क पर उतरते है। इन मजदूरों को पता नहीं होने के कारण पान अथवा गुटखा खाकर सड़क पर थूक देते है। आस पास खड़े रेयान कंपनी के कर्मचारी थूकते ही इन मजदूरों पर बाज की तरह टूट पड़ते है और सड़क पर थूकने व गंदगी फैलाने ने नाम पर दंड की मांग करते हैं। ऐसे मजदूरों के पास दंड का पैसा ना होने के कारण कंपनी के गुंडे इन मजदूरों का कालर पकड़ा पर पालिका मुख्यालय गेट अथवा कोर्ट के गेट तक ले कर जाते है और जेल में बंद करवाने की धमकी देकर इनका पैसा छीन लेते है। हालांकि ठेकेदार की इस कृत्य से पालिका का आरोग्य विभाग अनभिज्ञ नहीं है इसके बावजूद ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। शहर के मजदूर संगठन के कई पदाधिकारी ने रेयान कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट