
शहिद वृज बिहारी प्रसाद का मनाया गया शहादत दिवस
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 16, 2024
- 339 views
रामगढ़ विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज उतारेगा प्रत्याशी--- विनायक जयसवाल
कैमूर।। जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित रामगढ़ दुर्गा मंदिर धर्मशाला रामगढ़ में वैश्य समाज के नेतृत्व में मनाया गया शाहिद बृज बिहारी प्रसाद का शहादत दिवस समारोह। शहादत दिवस समारोह का अध्यक्षता कर रहे वैश्य समाज के प्रखंड अध्यक्ष सरवन साह और संचालन कर रहे वैश्य समाज प्रदेश उपाध्यक्ष सह बीएसपी नेता सुग्रीव प्रसाद गुप्ता सर्वप्रथम शाहिद बृज बिहारी प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया गया एवं सभी कार्यकर्ता 2 मिनट के लिए मौन धारण कर दिए श्रद्धांजलि।बृज बिहारी प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए विनायक जायसवाल ने कहा बृज बिहारी प्रसाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर अपने समाज की दुर्दशा को देख उन्होंने राजनीति में जाने का लिया निर्णय राष्ट्रीय जनता दल से विधायक एवं बिहार सरकार में विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री के पद पर कार्यरत थे। बिहार सरकार में उनके बढ़ते साख को देख सामंतवादीयो को रास नहीं आई और उनके मौत का रच डाला साजिश। इंदिरा गांधी आयुविज्ञान संस्थान में दवा के लिए गए थे। जहां अपराधियों ने उन्हें गोली छलनी कर हत्या कर डाला।
पुर्व जिला पार्षद नुआंव मुनेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी रामादेवी उनकी आर्थियो को लेकर पूरे जिले में भ्रमण की कि ब्रिज बिहारी बाबू आप लोगों के लिए कुर्बानियां दी हैं और उनकी अधूरी सपनों को पूरा करना है भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर शिवहर से तीन बार सांसद रही। और समाज के उत्थान में अग्रसर रही अब आगे बढ़कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगा वैश्य समाज।सर्व सहमति से निर्णय लिया गया रामगढ़ विधानसभा में वैश्य समाज उतारेगा प्रत्याशी सभी वैश्य समाज दल या पार्टी से ऊपर उठकर तन मन धन से करेंगे सहयोग और रामगढ़ विधानसभा में वैश्य समाज का होगा स्तम्भ। बिंदालाल गुप्ता ने कहा कि यह देश आजादी से पहले और आजादी के बाद वैश्य समाज के हाथों में सुरक्षित हम लोग भामाशाह और महात्मा गांधी के हैं वंशज देश के हित में रखते है समर्पण भावना जहां सभी वक्ताओं ने समाज के मजबूती पर प्रकाश डाला जहां मौके पर। विनायक जायसवाल, पंकज गुप्ता, बिंदालाल गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता ,हीरालाल जायसवाल ,काशीनाथ गुप्ता ,जयप्रकाश गुप्ता, सुरेश शाह, संजय सेठ, राजू गुप्ता, संजय जयसवाल, कन्हैया शर्मा, कमलेश शर्मा ,अमित जायसवाल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, शशि शर्मा, गोलू जयसवाल, अरविंद जयसवाल, परमानंद गुप्ता , संतोष गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में वैश्य समाज के कार्यकर्ता रहे उपस्थित।
रिपोर्टर