विहिप बंजरगदल प्रखंड तलेन की बैठक हुई संपन्न


तलेन । बुधवार को नगर में विहिप बजरंग दल तलेन प्रखंड की बैठक संपन्न हुई जिसमे संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में  जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला सहमंत्री निकेश पुष्पद , संयोजक रघुनंदन लववंशी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।  बैठक में  5 अगस्त को प्रारंभ होनी वाली बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार हुई जिसमें  प्रखंड तलेन से यात्रा में 35 कार्यकर्ताओं के जाने का लक्ष्य लिया गया, साथ ही आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए प्रत्येक ग्राम समिति तक के गठन का लक्ष्य लिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट