
मंडप लगाते हुए गिरकर मजदूर की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 05, 2024
- 246 views
मंडप मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
भिवंडी। शहर के मंडप डेकोरेशन मालिक की लापरवाही से एक मजदूर की मंडप लगाते हुए गिरकर मौत होने की घटना घटित हुई है। मृतक के भाई की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने मंडप व्यवसायी स्नेहल मुरलीधर मुंढे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है किन्तु इस मामले में अभी तक मंडप व्यवसायी मुंढे की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक ब्राह्मण अली कसार अली के रहने वाले स्नेहल मुरलीधर मुंढे का मंडप डोकेरेशन का व्यवसाय है। 4 जुलाई शाम साढे पांच बजे के दरमियान राजनोली नाका स्थित वाटिका होटल में मजदूर नसीम मुजिब खान मंडप लगा रहा था। किन्तु वह गिर पड़ा। जिसके कारण उसकीकारण घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतक मजदूर के भाई जुनेद मुजीब खान ने मंडप मालिक मुंडे के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने स्नेहल मुरलीधर मुंंढे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता कलम 106(1) की धारा गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की मंडप मालिक मुंढे ने मजदूरों की सुरक्षा हेतु हेलमेट बेल्ट और अन्य उपाय योजना नहीं किया था। सुरक्षा व्यवस्था ना होने से मजदूर नसीम मुजीब खान की गिरने से उसकी मौत हुई है। गैर इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.सी.दोडके कर रहे है।
रिपोर्टर