
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की हुई मौत
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 08, 2024
- 234 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर( कैमूर)-- प्रखंड के बेलावं थाना अंतर्गत सोनाव गांव की है जहां एक युवक इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय पुनांवं के दक्षिण बाधार में भैंस चरा रहा था, इसी बीच बारिश होने लगी वह लाल मुनी सिंह के खेत के पास बरगद वृक्ष के नीचे छुपा,हुआ था तभी 1:20 में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, मृतक सोनावं निवासी मनोज कुमार सिंह का 16 वर्षीय इकलौता पुत्र आशीष कुमार बताया जा रहा है, खबर मिलते हीं पूरे गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, मौके पर स्थानीय मुखिया दीपक कुमार, उप मुखिया अभिषेक प्रताप सिंह उर्फ सोनू सिंह, बीडीसी जहांगीर अंसारी पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को समझा बूझकर बेलावं थाने में सूचना दी, सूचना मिलते हीं पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।
रिपोर्टर