विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया


रामपुर संवाददाता रमाकांत मिश्रा की रिपोर्ट 


(कैमूर) रामपुर- प्रखंड अंतर्गत बृहस्पतिवार के स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 जुलाई से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पखवाड़े के तहत जनसंख्या स्थिरता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।


स्वास्थ्य मेला का विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रत्येक दंपती को छोटा परिवार रखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि, अपने बच्चों का सही से देखभाल हो सके।दंपती के पास सुनिश्चित रूप से पहुंचे, ताकि बच्चों में देरी और बच्चों में अंतराल रखने में मदद मिल सके। लोगों में जागरूकता लाया जाए, जिससे परिवार नियोजन के प्रति विभिन्न उपाय जैसे महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कंडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा व छाया के माध्यम से योग दंपती अपना नियोजन करवा सके। इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत की बढ़ती हुई आबादी को रोकने के लिए परिवार नियोजन के साधनों को अपनाना जरूरी है।जिससे कि परिवार को नियोजित किया जाकर परिवार समाज और देश को समृद्ध बनाया जा सके।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर जे.पी सिंह  पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अविनाश त्रिपाठी,काउंसलर सविता , आशा कार्यकर्ता तथा अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट