शासन प्रशासन द्वारा भगवानपुर बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए दी गई अंतिम चेतावनी

संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)- बाजार व चौक चौराहों पर किया गया अतिक्रमण को हटाने को लेकर डी.सी एल.आर. अनुपम कुमार, भगवानपुर अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी, प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजय कुमार अपने दल बल के साथ  सभी दुकानदारों व ठेला वालों को   उनके दुकानों पर जाकर अतिक्रमण हटाने को लेकर उन सभी दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी गई की आप सभी लोग अपने आप अतिक्रमण की भूमि को खाली कर दें अन्यथा आप लोगों के साथ कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस दौरान चौक चौराहों वह बाजारों में गहमा गहमी देखी गई। वहीं पर जहां एक तरफ  रोड की भूमि में ई रिक्शा, टेंपो, ठेला लगाए हुए लोग इधर-उधर भागने लगे। डी.सी.एल.आर. अनुपम कुमार ने यह बताया कि कोई भी दुकानदार पीडब्ल्यूडी के भूमि में नहीं रह सकता, सड़क के हिस्से में अतिक्रमण करने वाले अस्थाई दुकानदारों के विरुद्ध फिलहाल यह कार्रवाई की गई है, इससे पहले ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अनाउंसमेंट कर संबंधित अतिक्रमणकारियों को पहले ही चेतावनी दे दिया गया था। उन्होंने बताया कि अगले कड़ी में सड़क के हिस्से में अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले फुटपाती मिष्ठान दुकानों व गुमठी में रखकर भिन्न-भिन्न तरह के समानो को बेचने वाले अतिक्रमणकारी दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए  संबंधित अतिक्रमणकारियों को बकायदे नोटिस भी की जाएगी। ताकि वे सभी खुदबखुद सड़क तथा चौक चौराहों के हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त कर दें। अन्यथा प्रशासन अपने तरीके से सड़क तथा चौक चौराहों के हिस्से को अतिक्रमण से निजात दिलाएगी। ताकि स्थानीय बाजार में किसी भी वाहनों का प्रत्येक दिन सुचारू रूप से आवागमन जारी रहे। अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही में भगवानपुरअंचल अधिकारी अपर्णा कुमारी के साथ-साथ प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजय कुमार व सब इंस्पेक्टर दिवाकर गिरी भी अपने दल बल के साथ तैनात रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट