
कुत्तों के झुंड ने हिरनों को काट किया घायल वन विभाग की टीम ने कराया इलाज
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 16, 2024
- 206 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)-- प्रखंड क्षेत्र के सिसौडा़ पंचायत अंतर्गत किशनपुरा गांव एवं मोहनियां प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र के बम्हौर गांव के बाधार में, कुत्तों की झुंड ने हिरनों को काटकर किया घायल वन विभाग की टीम द्वारा रामगढ़ पशु चिकित्सालय में ला कराया गया इलाज। वन विभाग की टीम से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसौडा पंचायत के किशनपुरा गांव के बधार में कुत्तों के झुंड ने एक हिरण को काटकर घायल कर दिया, स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दिया गया , वही मोहनियां प्रखंड क्षेत्र के बम्हौर गांव के बाधार में भी कुत्तों की झुंड ने एक हिरन को काटकर घायल कर दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग की टीम को दिया गया।मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम द्वारा घायल हिरनों को रामगढ़ पशु चिकित्सालय में लाकर इलाज कराया गया, जिसके उपरांत वन विभाग की टीम द्वारा घायल हिरनों को अपने संरक्षण में ले जाया गया।
रिपोर्टर